आत्मीय स्पर्श

दिनकर सोनवलकर

NDबड़ों के पाँव छूने का रिवाज़

इसलिए अच्छा है

कि उनके पैरों के छाले देखकर

और बिवाइयाँ छूकर

तुम जान सको

जिंदगी उनकी भी कठिन थी

और कैसे-कैसे

संघर्षों में चलते रहे हैं वे।

बदले में वे तुम्हें

सीने से लगाते हैं

और सौंप देते हैं

अपनी समस्त आस्था, अपने अनुभव।

यह आत्मीय विद्युत स्पर्श

भर देता है तुम्हारे भीतर

कभी समाप्त न होने वाली

एक विलक्षण ऊर्जा।

Post a comment or leave a trackback: Trackback URL.

Leave a comment